सोमवार, 13 मार्च 2023

अनर्गल बयानबाजी से कांग्रेस की प्रतिष्ठा गिरी

 ब्लॉगर : अशर्फी लाल मिश्र


अशर्फी लाल मिश्र


कहावत है कि हर ऊँचाई के बाद ढलान होती है ।

ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कांग्रेस ने जनता में जो प्रतिष्ठा पाई थी वह आज  धीरे धीरे पतनोन्मुख है।
लोकतंत्र में विपक्ष की महती भूमिका होती है । विपक्ष के मजबूत होने से लोकतंत्र की जड़ें भी मजबूत होती हैं।
कमजोर विपक्ष होने से सत्तापक्ष में तानाशाही एवं भ्रष्टाचार पनपता है। 
देश में लंबी अवधि तक शासन करने वाली राजनीतिक दल कांग्रेस ने कभी मंथन किया कि क्या कारण है कि देश की जनता  कांग्रेस को धीरे धीरे क्यों नकार रही है । आजादी मिलने समय और आज की परिस्थितियां भिन्न हैं। शिक्षा का स्तर ऊँचा हुआ है पहले से लोग जागरूक हैँ । कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव होने लगा और उसमें राजतंत्र की गंध आने लगी ।
आजादी के पहले नेताओं में समाजसेवा  की भावना थी उसके आधार पर पद प्रतिष्ठा होती थी परन्तु आज इसके विपरीत स्थित है । 
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की वाक शैली परिमार्जित नहीं है । यद्यपि राहुल गांधी ने केरल से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की उससे राहुल गांधी की कुछ प्रतिष्ठा बढ़ी थी लेकिन यूनाइटेड किंगडम (U.K.) में जाकर जो भारत विरोधी बयानबाजी की इससे न केवल राहुल गांधी की बौद्धिक अपरिपक्वता का पता चलता है बल्कि कांग्रेस की भी प्रतिष्ठा को भी धक्का लगा।
-- अशर्फी लाल मिश्र 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनर्गल बयानबाजी से कांग्रेस की प्रतिष्ठा गिरी

 ब्लॉगर : अशर्फी लाल मिश्र अशर्फी लाल मिश्र कहावत है कि हर ऊँचाई के बाद ढलान  होती है । ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कांग्रेस ने जनता ...