लेखक: अशर्फी लाल मिश्र
अशर्फी लाल मिश्र |
![]() |
गलुवापुर इण्टर कॉलेज गलुवापुर ,कानपुर देहात -गणतंत्र दिवस 2021 समारोह का एक दृश्य |
23 जनवरी 2021 को अचानक व्हाट्सएप्प के माध्यम से गलुवापुर इण्टर कॉलेज गलुवापुर ,कानपुर देहात के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह का एक आमंत्रण पत्र मिला जिसमे विद्यालय में हो रहे 72 वें गणतंत्र दिवस में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया था।
अगले दिन 24 जनवरी 2021 को इसी विद्यालय के छात्र और हमारे प्रिय शिष्य राम कुमार गुप्त (सेवा निवृत्त जनरल मैनेजर -NTPC ,वर्तमान सलाहकार -उत्तर प्रदेश विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड ) व्हाट्सएप्प पर सन्देश आया कि
" मैं 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गलुवापुर इण्टर कॉलेज गलुवापुर ,कानपुर देहात में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हूँ "
25 जनवरी 2021 को Ram Kumar Gupta का फोन आया कि
" आप समारोह में आइये हमें आप को समारोह में सम्मानित करना है "
अब हमने गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने की प्रधानाचार्य को फोन द्वारा सहमति प्रदान कर दी।
![]() |
72 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर गलुवापुर इण्टर कॉलेज गलुवापुर ,कानपुर देहात के छात्रों का एक दृश्य |
वाहन की असुविधा के कारण हम समारोह में लगभग 20 मिनट विलम्ब से पहुँचे। कार्यक्रम में पहुँचने पर कार्यक्रम संचालक एवं विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक अजय कुमार पाल द्वारा माइक से आने की सूचना दी गई।
विद्यालय के सभी छात्रों , शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ,आगंतुक अतिथियों सहित मुख्य अतिथि ने खड़े होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के बगल में बैठने के लिए स्थान दिया। हमारे द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया। बाद में प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण कर एवं बैज लगाकर हमें सम्मानित किया। हमने उनका ह्रदय से आभार प्रकट किया.
![]() |
मंच पर बैठे अतिथिगण बाएं से दाएं --> सुरेश चंद्र द्विवेदी (पूर्व शिक्षक) ,जय नारायण मिश्र (पूर्व शिक्षक ),राम कुमार गुप्त (पूर्व छात्र ,निवर्तमान जनरल मैनेजर NTPC, Advisor-UPRVUNL), अशर्फी लाल मिश्र A(पूर्व शिक्षक ,शिक्षाविद ,कवि,लेखक एवं [1] ,ब्लॉगर [2]), ओम प्रकाश सिंह पटेल (प्रधानाचार्य ) इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी छात्रों एवं सांस्कृतिक कार्य क्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किये। सम्पूर्ण सेवा निवृत्त शिक्षकों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं कार्यरत शिक्षकों ें एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। |
बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी धन्यवाद ।
हटाएंअति सुंदर पुरानी यादें ताजा
जवाब देंहटाएं